देवल संवाददाता। दिनांक 12 मई 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी आज़मगढ़ जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संगठन सृजन बैठक का आयोजन अपराह्न
2:00 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर किया गया ।इस बैठक में जिला , ब्लॉक, मंडल एवं बूथ स्तर तक संगठन के पुनर्गठन, बूथ सशक्तिकरण, और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ( आजमगढ़ प्रभारी ) अनीश ख़ान जी थे और कार्यक्रम का संचालन तेज बहादुर यादव ने किया
इसके पश्चात “एक दीपक शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन शाम 6:00 बजे शहीद स्थल पार्क, आज़मगढ़ में किया गया । इस कार्यक्रम में भारत-पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों एवं निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया।
इन दोनों कार्यक्रमों में रियाजुल हसन,चंद्रपाल यादव, मुन्नू यादव, अंसार अहमद, बेलाल बेग , अजीत राय, मनोज सिंह, शीला भारती,हरिओम उपाध्याय, राहुल राय, रमेश राजभर, मुन्नू मौर्य , राजाराम यादव, योगेंद्र यादव, अशोक वर्मा, देवमुनि राजभर ,भजुराम यादव, तुषार सिंह पालीवाल , प्रमोद श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।