देवल संवाददाता, गोरखपुर ।शाहपुर इलाके के फातिमा अस्पताल स्थित पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के कर्मचारी ने बुधवार सुबह तीन कर्मचारियों पर गड़ासे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जबकि तीसरे का भी इलाज मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा है।
आरोपी कर्मचारी रविंद्र सोनकर महराजगंज का रहने वाला है। एक साल से पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति (पीजीएसएस) में गाय भैंस की देखभाल करता था।