देवल संवाददाता,इन्दारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा बाजार के समीप शनिवार की दोपहर पीकअप ने बाइक सवार दिलीप चौहान पुत्र नागेन्द्र चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी उडियानपुर रसड़ा जिला बलिया को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। जिससे दीलीप चौहान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया।मिली जानकारी के अनुसार दिलीप चौहान पुत्र नागेन्द्र चौहान अपने घर उडियानपुर रसड़ा जिला बलिया से शनिवार की सुबह अपने पत्नी आरती चौहान के ननिहाल इंदारा गांव स्थित प्रकाश चौहान (चौहान बस्ती) में आया था। दोपहर को वह अपने घर बाइक से जा रहा था कि वह जैसे इंदारा बाजार से दो सौ मिटर पहले पहुंचा था तभी मऊ की ओर से तेज गति से आ रही पीकआप ने बाइक सवार दिलीप चौहान को टक्कर मारकर फरार हो गया। दिलीप सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा ग्रामीणों व पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भेजवाया। जहा डाक्टरों ने घायल दीलीप चौहान को मृतक घोषित कर दिया। टक्कर इतना तेज था कि हेलमेट पहने के बाद भी दिलीप का सर फट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के एक लड़का व एक लड़की है वही पत्नी आरती का रोते रोते बेहाल है। दीलीप चौहान गुजरात में नौकरी करता था दो दिन पूर्व वह अपने घर आया था।