देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चोपन थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बाड़ी डाला निवासी कृष्णा सिंह गोड़ पुत्र सूर्यभान सिंह के कब्जे से चोरी की दो बाइकें बरामद की गई है। मामले में एक अभियुक्त वांछित है।डाला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के कम में बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर डाला ओबरा रोड स्थित जिला पंचायत बैरियर के पास से कृष्णा सिंह गोड़ पुत्र सूर्यभान सिंह गोड़ निवासी बाड़ी डाला को चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद बाइकों में से एक मोटर साइकिल वाराणसी से चोरी की गई थी। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा सिंह गोंड़ ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया है कि वह अपने साथी सुहेल कुरैसी के साथ मिलकर बाइक चोरी करने का काम करता है। दोनों ने कुछ दिन पूर्व ही एक बाइक को रावर्ट्सगंज के आगे से चुराकर अभियुक्त कृष्णा सिंह गोड़ अपने घर पर छिपाकर रखा था। वहीं दूसरी बाइक वाराणसी से चोरी की गई है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे कानून के हवाले कर दिया गया है। मामले में वांछित सोहेल कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 12 गौरव नगर चोपन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस मौके पर उप निरीक्षक आशीष कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, घनश्याम यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।