देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पिपरी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 42 किलो गांजा बरामद करते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजा की कीमत 12 लाख रूपए बतायी जा रही है। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने गांजा पैकिंग की पन्नी, छह मोबाइल व 1550 रूपए बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के कम में पिपरी थाना पुलिस ने बीते मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर मुर्धवा-रनटोला मार्ग स्थित तिया मोड़ के पास से दो वाहनों से उक्त गांजा बरामद किया। वाहन में शिवकुमार सिंह उर्फ शुभम पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम खमवा जमती थाना चुनार मीरजापुर, नितेश सिंह पुत्र मुकेश सिंह निवासी बलुआ बजाहुर थाना चुनार मीरजापुर, हंस लाल बिन्द पुत्र सोमारू लाल बिन्द निवासी पैगापुर थाना चुनार मीरजापुर, सुनील सिंह पुत्र रामजी सिंह निवासी ग्राम बलुआ बजाहुर थाना चुनार मीरजापुर, गौरव पुत्र पंचदेव निवासी बसारतपुर थाना चुनार मीरजापुर, नरेश कुमार उर्फ छेदी पुत्र मेवालाल निवासी खमवा जमती थाना चुनार मीरजापुर सवार थे। पुलिस ने बताया कि वाहन सवार तस्करों ने दो बोरियों में 42 किग्रा गांजा व एक बोरी में प्लास्टिक गांजा पैकिंग की पन्नी लेकर जा रहे थे। गांजा तस्करी में लिप्त वाहनों को कब्जे में लेते हुए सभी तस्करों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार राय, नसीरुद्दीन अहमद, हेड कांस्टेबल शंकर लाल, धनंजय चौधरी, महेश कुमार सरोज, संजय वर्मा, नीरज कुमार सिंह, मोहन खरवार, अजीत कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।