देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत सलखन से बेलछ रुदौवली संपर्क मार्ग से सटी बस्तियों में वर्षा जल निकासी के लिए आधी-अधूरी नाली का निर्माण कराकर छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों में काफी आकोश है। जिला पंचायत से उक्त नाली का निर्माण कराए जाने की बात कही जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा जल निकाली के लिए जिला पंचायत से उक्त नाली का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा आधी-अधूरी नाली का निर्माण कराकर उसे छोड़ दिया गया है। निर्माण कार्य में मानकों की भी अनदेखी की गई है।
अधूरी नाली की वजह से गांव का गंदा पानी सड़कों सहित ग्रामीणों के घरों के पास जमा हो रहा है। गांव में गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सकामक बीमारियों की चपेट में आकर ग्रामीण बीमार हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि सडकों पर गंदा पानी जमा होने से राहगिरों को भी आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि पूर्व में जनहित की इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है, बावजूदइसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण पप्पू मुन्नी लाल, विजय सुबाष नारद भारती, जगजीवन, श्यामसुंदर, मुलचंद, शिवकुमार आदि ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए आधी-अधूरी पड़ी नाली का निर्माण कराए जाने की मांग किया है। चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो मजबूर होकर समस्त ग्रामीण कलेक्ट्रेट पर अधिकारियों का घेराव कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उधर इस बावत जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मौजूद नहीं मिले। लिहाजा उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।