देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। शाहगंज थाना पुलिस ने शांति भंग की प्रबल संभावना को देखते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत बुधवार को शाहगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गाली-गलौज व मारपीट कर रहे आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 170, 126, 135 बीएनएस के तहत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कानून के हवाले कर दिया।