कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नगर पंचायत जहागीरगंज के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी ने बुधवार को कार्यभार किया ग्रहण।
बता दें कि नगर पंचायत जहागीरगंज के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी का बीते दिनों स्थानांतरण अयोध्या जिले के भदरसा नगर पंचायत में हो गया था। तब से नगर पंचायत जहांगीरगंज के अधिशाषी अधिकारी की कुर्सी खाली चल रही थी । बुधवार को उमेश कुमार पासी ने कार्यभार ग्रहण किया। यह कार्यभार ग्रहण नगर पंचायत जहागीरगंज की नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी ने ग्रहण करवाया। कार्यभार ग्रहण करते ही सभासदों के साथ बैठक किया और उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। बातचीत में उमेश कुमार पासी ने बताया कि रुके हुए काम अति शीघ्र करवाए जाएंगे। किसी को भी किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा। प्रत्येक सभासदों के उनके वार्ड में कोई भी समस्या होती है तो उसका निस्तारण अतिशीघ्र करवाने का प्रयास किया जाएगा।