देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद जिले में पशु तस्करी का गोरखधंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हौसलाबुलंद तस्कर पुलिस की कार्रवाई को चुनौती देते हुए सदर कोतवाली के साथ ही जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों से प्रतिदिन गोवंशों की तस्करी कर रहे है। बीते दो दिन के भीतर रायपुर व करमा थाना क्षेत्र से वध के लिए ले जाए जा रहे 17 गोवंशों की हुई बरामदगी से यह साफ जाहिर होता है कि जनपद में यह गोरखधंधा निरंतर फल फूल रहा है। हालांकि इस दौरान रायपुर पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार करने में असफल रही। पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक पिकअप से सात गोवंशों को बरामद किया। वाहन सवार तस्कर एक गाय व छह बैलों को लेकर वध के लिए जा रहे थे। रायपुर, पन्नूगंज व मांची थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते 16 मई की रात मुखबिर की सूचना पर वैनी बाजार के पास घेराबंदी कर पशुओं से भरी एक पिकअप को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने बैरियर को धक्का मारते हुए आगे निकल गया। बाद पुलिस टीम ने भुसौलिया मोड़ के पास बैरियर लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी कामयाबी नहीं मिली। बाद पुलिस ने उक्त पिकअप का पीछा किया तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए वाहन के टायर में गोली मारी। इससे टायर पंचर हो गया। यह देख तस्करों ने सुअरसोत पुलिस चौकी के आगे वाहन खड़ा कर फरार हो गए। बाद पहुंची पुलिस टीम ने पिकअप में लादे गए पशुओं को सकुशल बरामद करते हुए तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इविष्श ने जही है।