देवल संवाददाता,आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया बाजार में बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक सीमेंट लदी ट्राली को रौदते हुए दुकान मे घुसी, ट्रक चालक और खालासी दोनों को गंभीर चोटे आई है। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। दुर्घटना से तीन दुकानदारों का लाखो रूपये का नुकसान हुआ है। हरैया बाजार में न्यू यादव इंटरप्राइजेज दुकान के सामने सीमेंट से लदी ट्राली खड़ी थी। शाम को लेबर न मिलने के कारण सीमेंट उतर नहीं पाई थी। जिससे उसे दुकान के सामने ही खडा किया गया था। टांडा से हरी मिर्ची लाद कर ट्रेलर गाड़ी बलिया जा रही थी की हरैया के पास लगभग सुबह चार बजे गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्राली को रौदते हुए दुकान मे जा घुसी।जिससे प्रमोद श्रीवास्तव एवं श्रवण गुप्ता के दुकान के सामने लगे टिन शेड पूरी तरह टूट गये। स्थानीय लोगों ने घायल चालक और खालासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
अनियंत्रित ट्रक सीमेंट से लदी ट्राली को रौंदते हुए दुकान में घुसी, ट्रक चालक और खलासी दोनों गंभीर घायल
मई 14, 2025
0
Tags