बरदह, आजमगढ़ । दिनांक 13.05.25 को वादिनी किशा देवी पत्नी राजेन्द्र राजभर निवासी ग्राम अजाउर थाना बरदह जनपद आजमगढ के द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया गया है कि हमारे पति से परिवारिक बात को लेकर झगड़ा हो रहा था बीच बचाव के लिए हमारा छोटा लडका सुमित राजभर आया कि हमारे पति ने उसको कुल्हाडी लेकर मारने के लिए दौड़ाये कि दोनो में लडाई होने लगी अचानक गुस्सा मे आकर सुमित ने उसी कुल्हडी से वह लोहे की पाइप मे लगे मोटर साइकील के चैन स्पाकीट से बने औजार से हमारे पति राजेन्द्र राजभर पुत्र चुन्नी लाल उम्र 57 साल लगभग पर वार कर दिया जिनको चोट आ गयी हम लोग इलाज के लिए जा रहे थे कि उनकी मृत्यु हो गयी। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/25 धारा 105 बी0एन0एस0 बनाम सुमित राजभर पुत्र स्व0 राजेन्द्र राजभर निवासी ग्राम अजाउर थाना बरदह जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया। दिनांक 14.05.25 को व0उ0नि0 सुरेन्द्र चन्द्र मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त सुमित राजभर पुत्र स्व0 राजेन्द्र राजभर निवासी ग्राम अजाउर थाना बरदह जनपद आजमगढ को कमालपुर चौराहे के पास से समय करीब 09.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया।