बरदह, आजमगढ़ । दिनांक 02.05.25 को वादी मुकदमा अमरनाथ प्रजापति पुत्र स्व श्रीराम प्रजापति ग्राम-जगदीशपुर सोहोली, थाना-बरदह, जिला-आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि लल्लूगंज बाजार में मेरी मीठाई की दुकान है, दिनांक- 30-04-2025 को रात में 11:00 बजे के बाद अज्ञात व्यक्त्ति ने दुकान के पीछे से दीवाल में सेंध लगाकर करीब 40000/- चालीस हजार रूपया नकद, एक मंगल सूत्र, एक पायल चोरी कर लिया। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 118/2025 धारा 331(4),305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
2. दिनांक 04.05.25 को उ0नि0 मनीष कुमार सिंह मय हमराह द्वारा फर्द बरामदगी एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद पायल सफेद धातु व रु0 4420/- रुपया चोरी का माल मसरुका सम्बन्धित मु0अ0सं0 118/2025 धारा 331(4),305, 317(2) बीएनएस , चोरी की घटना मे प्रयुक्त एक अदद लोहे का सम्बा, एक अदद आरी की ब्लेड , एक अदद आरी ब्लेड लगी हुयी व गिरफ्तारशुदा एक नफर अभियुक्त के थाना हाजा आये कि थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सरफराज उपरोक्त पंजीकृत किया गया। दिनांक 04.05.25 को *उ0नि0 मनीष कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान के पास नहर के रास्ते पर आ रहें एक व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकड़ लिये नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम सरफराज पुत्र सोहराब निवासी ग्राम खलीलपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, एक अदद पायल सफेद धातु व 4420/- रुपये मु0अ0सं0 118/25 धारा 331(4),305 बीएनएस से सम्बन्धित माल मसरुका बरामद हुआ। एक अदद लोहे का सम्बा, एक अदद आरी ब्लेड, एक अदद आरी ब्लेड। अभियुक्त को समय 03.50 बजे गिरफ्तार किया गया। पायल व रुपये की बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित मु0अ0सं0 118/2025 धारा 331(4),305 BNS मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। व मु0अ0सं0 122/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सरफराज उपरोक्त पंजीकृत किया गया।