अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।मिर्जापुर।जिले में दूल्हा जब रानी की तरह दुल्हन की विदाई हेलिकॉप्टर से कराकर लाया तो देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं दुल्हन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।दादी की ख्वाईश थी कि बहू उड़नखटोला से ससुराल आए।दादी की इच्छा पूरी करने के लिए और पत्नी को महारानी वाली फिलिंग दिलवाने के लिए जिले में दूल्हे ने हेलिकॉप्टर से पत्नी को लेकर अपने घर पहुंचा। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।सुबह नौ बजे पत्नी को ससुराल से लेकर निकले पति का उड़नखटोला नौ बजकर 30 मिनट पर ससुराल पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़री के अकसौली गांव निवासी रोहित दूबे की शादी लालगंज के उसरी खमरिया गांव निवासी प्रिया तिवारी से हुई है। सोमवार की रात धूमधाम से शादी होने के बाद मंगलवार को विदाई हुई। विदाई के बाद दुल्हन को हेलिकॉप्टर से ससुराल लाया गया।
लखनऊ से आए हेलिकॉप्टर से दुल्हन ससुराल पहुंची तो देखने के लिए गांव के लोग भी पहुंचे। दूल्हे रोहित दूबे ने बताया कि हमारी प्रारंभिक पढ़ाई मिर्जापुर जिले से हुई है। उच्च शिक्षा नोएडा से पूरा हुआ। बताया कि उसके दादा-दादी का मन था कि हेलिकॉप्टर से उनकी बहू ससुराल आए। उनकी प्रेरणा से यह हुआ है।उनके परिवार की इच्छा थी कि शादी को खास बनाया जाए, और इसके लिए उन्होंने लगभग 6 लाख रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर बुक कराया। उन्होंने प्रशासन से अनुमति ली और हेलिपैड भी बनवाया ताकि सुरक्षा और व्यवस्था में कोई कमी न हो।
दुल्हन प्रिया ने बताया कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हेलिकॉप्टर से ससुराल आएंगे। यह पल हमेशा के लिए यादगार बन गया। यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा था। ससुराल पहुंचने पर उन्होंने अपने सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों का प्यार भरा स्वागत पाया, जिससे वह बेहद भावुक और प्रसन्न हुईं। रोहित के पिता पिता अनिल दूबे ने कहा कि परिवार के साथ ही बेटे की इच्छा थी कि विदाई हेलिकॉप्टर से कराई जाए। उनकी इच्छा पूरी हुई।