कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जहागीरगंज थाना क्षेत्र के रामबाग गांव निवासी जुनैद पुत्र मोहम्मद तौहिर ने स्थानीय थाना में प्रार्थना पर देकर आरोप लगाया कि विपक्षी दिग्विजय पुत्र भरत लाल और भरत लाल पुत्र अज्ञात निवासी हाजीपुर यह दोनों लोग मेरे घर आए। दिग्विजय बोले कि यह मेरे पिता है इनके द्वारा बैंक से कर्ज लिया गया था। जिसको जमा न करने की वजह से नीलामी नोटिस आ गई है। मेरे पिताजी 20 विश्वा जमीन बेचना चाहते हैं। आप भूमि ले लीजिए मेरे द्वारा बोला गया कि अभी मेरे पास पैसा नहीं है। उस पर दोनों लोगों ने बोला कि आप धीरे-धीरे पैसा दे दीजिएगा जब आपका पैसा पूरा होगा तो मैं जमीन लिख दूंगा। उन्होंने मुझसे अपने खाते में 1439000 लिया और ₹300000 नगद लिया। उपरोक्त रकम आईसीआईसी टांडा से दिग्विजय के खाते में एचडीएफसी बैंक में भेजा गया है। पैसा दिए हुए लगभग 3 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी ना तो जमीन लिखी जा रही है और ना ही पैसा वापस दिए। लगातार पैसा मांगने के बाद जान से मारने की धमकी, आए दिन गाली गलौज करते हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्रवाई हो रही है।