देवल संवाददाता, आजमगढ़। शहर के मडय़ा जयराम मोहल्ले के हरिप्रसाद पुत्र स्व. मुन्नी लाल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बेटे और बहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया कि दोनों के कृत्य से त्रस्त हो गया हूं, क्योंकि आएदिन घर में घुसकर मारपीट करते रहते हैं। बताया कि अपने पुत्र सुधीर को मकान के मुआवजे के रूप में एकमुश्त धनराशि देकर अन्य पुत्रों से अलग कर दिया था। उस समय वह अलग हो गया, लेकिन कुछ लोगों के बहकावे में आकर वह मकान पुन: कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। बार-बार अन्य पुत्रों व पत्नी पर जानलेवा हमला करता रहता है। एक बार मकान कब्जा करने की नीयत से सुधीर गुप्ता व उसकी पत्नी सरिता गुप्ता मारने पीटने लगे। यह देखकर पुत्रवधू सोनल गुप्ता पत्नी सुशील गुप्ता बीच बचाव करने लगी, तो उसे भी बाल पकडक़र जमीन पर पटक दिए तथा मारने-पीटने लगे।।हर बार सुधीर अपनी पत्नी सरिता को आगे कर देता है।