कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के मांझा कम्हरिया गाँव अभिनाश (18 वर्ष) पुत्र विवेक व प्रियांशु (15 वर्ष )पुत्र प्रमोद घाघरा नदी में नहाने गए हुए थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए। स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चों को जहागीरगंज सीएचसी जहांगीरगंज ले जाया गया। जहां पर सीएचसी प्रभारी उदय चंद यादव सहित अन्य डॉक्टरों ने बच्चों को मृतक घोषित किया। बच्चों के मृतक हो जाने की सूचना से पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष विजय तिवारी मय पुलिस बल से घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना पर आलापुर एसडीएम सुभाष सिंह धामी, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव व जहांगीरगंज थानाध्यक्ष अजय प्रताप भी कर पारिवारिक जनों सांत्वना दिया।