आमिर, देवल ब्यूरो ,जफराबाद, जौनपुर। मोहल्ला नासही में स्थित एमएच कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं टीडी टीकाकरण के अंतर्गत स्कूल प्रांगण में टीकाकरण करने के लिए सबसे पहले स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची और एनएम नेहा कुमारी स्कूल में उपस्थित सभी बच्चों को टीडी टीके के बारे जानकारी दी। उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया, जो इस टीके को लगवा लेगा फिर उसे बार-बार टिटनेस का टीका लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि बच्चे खेलते हैं, कूदते हैं, ऐसे में अगर चोट लग जाती है, खरोच आ जाती है तो टिटनेस का टीका लगवाना पड़ता है। बच्चों को लाइन में खड़ा कर एक-एक बच्चों को टीका लगाया और उसकी सावधानियां बताई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी जमील अहमद, उषा, नेहा कुमारी, निशि, रश्मिता, आफरीन, रिंकी, बुशरा, रूपेश, संदीप, धीरज, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।