कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय गंजा जलालपुर में नई शिक्षा नीति और छात्रों का सर्वांगीण विकास शीर्षक से सभासद बेचन पांडेय की अध्यक्षता व प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. मोहम्मद असद के संचालन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि नई शिक्षा नीति से शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा। तथा रटने की पद्धति को समाप्त किया जाएगा।यह नीति मातृभाषा और स्थानीय भाषाओं को शिक्षा के माध्यम के रूप में प्रोत्साहित करती है, जिससे बच्चों को अपनी संस्कृति और भाषा से जुड़ने का अवसर मिलेगा।इसे लागू करने का मुख्य उद्देश्य सभी के लिए समान रूप से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना और भारत को वैश्विक महाशक्ति के रूप में मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।प्रधानाध्यापक डॉ.मोहम्मद असद ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में अधिक से अधिक प्रवेश नामांकन कराकर शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाएं और बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करें।प्राथमिक शिक्षक संघ टांडा इकाई के मंत्री अनवर खान ने कन्या सीनियर विद्यालय के भौतिक परिवेश एवं शिक्षण व्यवस्था की सराहना की।जमाल अख्तर इंचार्ज प्र.अ. कंपोजिट उ. प्रा. वि. मीठेपुर टांडा ने कहा कि नई शिक्षा प्रणाली आने वाले समय में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है।निहाल अहमद कंपोजिट वि. दौलताबाद ने कहा कि नवीन शिक्षा केन्द्रों के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके बच्चों को मुख्यधारा में वापस लाना होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक मो.असलम खान का बेचन पांडेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर रामलाल ,श्रवण कुमार ,सिराज अहमद व अन्य लोग उपस्थित रहे।
नई शिक्षा नीति से शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा तथा रटने की पद्धति को समाप्त किया जाएगा- मोहम्मद असलम खान
मई 08, 2025
0
Tags