देवल संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में १ मई को भौतिकी विभाग द्वारा न्यूट्रिनो और कॉस्मोलॉजी विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में प्रतिष्ठित प्रथम विशेष वक्ता प्रो. ताकाकी काजिता (नोबेल पुरस्कार विजेता, 2015) और दूसरे विशेष वक्ता प्रो. अमारे अबेबे (अफ्रीकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के अध्यक्ष) ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।
वेबिनार का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने अपने स्वागत वक्तव्य ऑनलाइन माध्यम से देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों और शोधार्थियों को विज्ञान में शोध की नई जानकारियां और दिशा मिलती हैl ऐसी प्रेरणा से विद्यार्थियों को नए अनुसंधान के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
इस अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में काशी हिंदू विश्वद्यालय के डॉ. अविजीत गांगुली ने दोनों वक्ताओं का परिचय दिया। वेबिनार में प्रो. काजिता ने उद्बोधन देते हुए कामियोकांडे प्रयोग और न्यूट्रिनो ऑसिलेशन विषय पर पर अपने अनुभवों को साझा किए। प्रो. अमारे अबेबे ने कॉस्मोलॉजी में तनाव और इसके प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।
इस वेबिनार का संचालन भौतिक विज्ञान के डॉ. अंकुर चौबे ने किया,सभी ऑनलाइन जुड़े प्रतिभागियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सैय्यद ताहिर हुसैन ने दिया । इस अवसर पर डॉ. सिया राम शुक्ला, डॉ . अमित मौर्य, डॉ. संजय कुमार, डॉ. धीरज, अमरजीत, श्रीकेश, ऋषभ और विश्वविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे। वेबिनार में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने वक्ताओं से प्रश्न पूछकर इस विषय से संबधित नवीन तकनीकी से अवगत हुए।इस वेबिनर के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विज्ञान और अनुसंधान में एक नई दिशा मिली।