देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र।रेड क्रॉस के संस्थापक सर जिन हेनरी ड्यूनाट के जन्मदिवस पर आज विश्व रेडक्रॉस दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य अतिथि रेड क्रॉस के अध्यक्ष जिलाधिकारी बी.एन. सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया जागृति अवस्थी की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सर जिन हेनरी डूयूनॉट के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । कमेटी के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पौधा एवं अंग वस्त्र देकर किया गया। रेड क्रॉस शाखा सोनभद्र के कमेटी के सदस्यों के परिचय उपरांत रेडक्रॉस शाखा द्वारा गोद लिए गए 25 क्षय रोग से ग्रसित बच्चों एवं 6 कुष्ठ रोग से ग्रसित रोगियों को पौष्टिक आहार एवं हाइजीनिक किट वितरण किया गया । रेड क्रॉस की तरफ से राजकीय मेडिकल कॉलेज को पाँच व्हील चेयर रोगियो के सुविधाओं हेतु दिया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, श्रीमती पूनम , विनय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र जायसवाल को रेड क्रॉस में अच्छे कार्यों हेतु प्रशंसा पत्र दिया गया । जिलाधिकारी ने इस दौरान रेड क्रॉस शाखा द्वारा किये गयेे मानवीय कार्यों की प्रशंसा की गई एवं आई.एम.ए. के चिकित्सकों से आह्वान किया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के रोगियों को मानवीय दृष्टि से शुल्क तथा दवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराए । रेड क्रॉस से जुड़े व्यवसाइयों से अपील किया गया कि सामाजिक कार्यों को और अधिक गतिशील करें नए सदस्य बनाए और जनपद वासियों को अधिक से अधिक सुविधाएँ दिलाने में सहयोग करें । इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने रेडक्रॉस के उद्देश्य को बताते हुए शाखा द्वारा किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला सभी सदस्यों ने रेड क्रॉस के सिद्धांतो पर कार्य करने की शपथ ली अंत में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र के चेयरमैन डॉ. आर. एस. सिंह ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सचिव डॉ. अरविंद कुमार सिंह, सरकारी सचिव डॉ. सुमन कुमार, वॉयस चेयरमैन विमल अग्रवाल, सदस्य सरदार दया सिंह, कोषाध्यक्ष किशोरी सिंह, सदस्य अमित चंदेल, सदस्य पूनम, सदस्य विनय कुमार श्रीवास्तव, सदस्य धर्मेंद्र कुमार जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।