देवल संवादाता,वाराणसी |वाराणसी में ज्ञानवापी सहित शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के सभी मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी गई। इस दौरान नमाजियों ने भारतीय सेना के लिए दुआ मांगी। जुमे की नमाज को लेकर काशी जोन में हाई अलर्ट रहा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर और सभी गंगा घाटों पर मिलिट्री ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।
वहीं, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी सतर्क किया गया है कि वह अति संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर काशी में हाई अलर्ट
कमिश्नरेट वाराणसी के काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी ने जुमे की नमाज को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव व जुमे की नमाज को देखते हुए काशी जोन में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पूरे वाराणसी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट की पुलिस सतर्क है।
एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई निगरानी
बाबतपुर एयरपोर्ट सहित आसपास के गांव में भी संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं। टैक्सी चालकों और एयरपोर्ट पर यात्रियों को लेने आने वालों को भी पोर्टिको एरिया से हटाया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस टीम भी मौजूद है। जो बाहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं।