आजमगढ़ । आज दिनांक 18 मई 25 फूलपुर थाना क्षेत्र के धनीपुर मिश्राई गांव में पुराने जमीनी विवाद में पट्टीदारों द्वारा दंपति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया पीड़ित ने बताया कि सरिता मिश्रा, सोनी मिश्रा प्रमोद मिश्रा, राम कुमार मिश्रा के द्वारा ज़बरन घर में घुसकर पीड़ित बबीता मिश्रा को बाल खींचते हुए घर से निकाला एवं कुल्हाड़ी से प्रहार किया गंभीर हालत में घायल पति पत्नी को मंडलीय जिला अस्पताल के आकस्मिक वार्ड में भर्ती कराया गया। घायलों को परिजनो ग्रामीणों द्वारा जिला अस्पताल ले आए जहां इमर्जेंसी में घायल दंपति का इलाज चल रहा है फूलपुर थाना क्षेत्र के धनीपुर मिश्राई गांव निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा (42) पुत्र स्व लल्लन मिश्रा रविवार की सुबह लगभग 9.00 बजे पत्नी बबीता मिश्रा (38) को घर पर चार की संख्या में आए लोगों ने पुरानी जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी और बांस से मारने लगे जिससे दोनो अग्मभीरूप से घायल हो गए घायलों को परिजन जिला अस्पताल ले आए जहां उनका इलाज चल रहा है शोर शराबा सुन आए ग्रामीणों के आने पर आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
पुराने जमीनी विवाद में पटीदारों द्वारा दंपति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला ।
मई 18, 2025
0
Tags