फूलपुर, आजमगढ़ । दिनांक 09.04.2025 को वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर प्रा0पत्र दिया गया कि वादिनी की पुत्री जो दिनांक 09.04.2025 को समय करीब 4.00 बजे दिन में अपने घर से पढ़ने जाने को बता कर निकली परन्तु घर वापस नहीं लौटी जिसे अभियुक्त सलमान पुत्र स्व0 फैजान ग्राम हाजीपुर तकिया थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रा0पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 186/25 धारा 87 बीएनएस थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीडिता की बरामदगी, बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 69 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। दिनांक 18.05.2025 को उ0नि0 रज्जन द्विवेदी चौकी प्रभारी अम्बारी थाना फूलपुर आजमगढ़ के द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र फैजान निवासी हाजीपुर ताकिया थाना फूलपुर जिला आजमगढ उम्र 25 वर्ष को समय सुबह 07.25 बजे को गिरफ्तार किया गया।