आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठुकराई गुट जौनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष डा-राकेश सिंह की अगुवाई में शिक्षकों की विभिन्न ज्वलन्त समस्याओ सम्बंधित एक ग्यापन सह-जिलाविद्यालय निरीक्षक जौनपुर को सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष डा-राकेश सिंह ने बताया कि शिक्षकों की अनेक समस्याएं जिलाविद्यालय निरीक्षक जौनपुर की कार्य के प्रति उदासीनता के कारण कई महीनों तक लम्बित पड़ी रहती हैं। शिक्षकों का जी पी एफ का लोन पास करने में उनसे धन उगाही की नियति से अनावश्यक विलम्ब किया जा रहा है। 2005के पहले के विग्यापित पदों का एन पी एस से ओ पी एस में स्थानान्तरित होने पर जी पी एफ खाते का आवंटन में हिलाहवाली की जा रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठुकराई गुट जौनपुर ग्यापन के माध्यम से चेतावनी देता है कि शिक्षकों की सभी समस्याओ का समाधान अतिशीघ्र किया जाए वरना संघठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने कहा कि जिलाविद्यालय निरीक्षक एवं कार्यालय अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाये शिक्षक हित की अनदेखी संघठन को बर्दाश्त नहीं होगी। प्रति निधि मण्डल में सुनील कुमार सिंह, इन्द्रपाल सिंह, राहुल यादव, रामप्रकाश यादव, अरविंद सिंह, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से संबंधित सह-जिलाअधिकारी को सोपा गया ज्ञापन
मई 14, 2025
0
Tags