देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर।सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, इनामियां, जिला बदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है।उक्त निर्देश के अनुक्रम में सोमवार को उप-निरीक्षक हंसलाल राम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत हिनौती गांव के पास से जिला बदर अभियुक्त आकाश यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी कौड़िया कला थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त आकाश यादव उपरोक्त जिला मजिस्ट्रेट, मीरजापुर के आदेश के क्रम में दिनांकः13.02.2025 से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था परन्तु अभियुक्त द्वारा आदेश की अवहेलना कर जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर निवास किया जा रहा था । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मुकदमा व धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।