देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर।सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0कटरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । सोमवार को मुखबीर के सूचना के आधार थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत राबर्टगंज तिराहा के पास से 5 नफर अभियुक्तगण 1. मनीष कुमार पुत्र धर्मवीर राम निवासी रामकृष्ण नगर, पटना, बिहार, 2. अभय कुमार जाटव पुत्र लालू राम जाटव निवासी पूर्वी अशोक नगर, कंकड़बाग, पटना बिहार, 3. अमन कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवासी पूर्वी राम कृष्णनगर, पटना बिहार, 4. आकाश कुमार पुत्र राजनीति शाह निवासी मंसूरचक, मसुरचाक, बेगुसराय बिहार व 5. विकाश कुमार जायसावाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी अहमलपुर थाना को0देहात मीरजापुर को पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा मौके से स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UP 63 AU 1969 की तलाशी ली गयी तो वाहन में रखे 5 ट्राली बैंग व 4 पिठ्ठू बैंग में रखी हुई अवैध 659 अदद टेट्रा पैंक (प्रत्येक 180 ML) व 42 अदद बोतल (प्रत्येक 750 ML) अंग्रेजी शराब बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मुकदमा व धारा 60/63 अबकारी एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ में बताया गया कि बिहार में मांग के अनुसार शराब को खरीद कर महगे दामों पर सप्लाई करते हैं । जिससे हम लोगो को अच्छा धन प्राप्त होता है जिसें आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है ।