शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व वाँछित/ वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 05.05.2025 को उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र मय हमराह एवं उ0नि0 अशोक कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा-
*1*. माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर से निर्गत एन0बी0डब्लू0 फौ0मु0 3833/21 धारा 147,323,504,506 भादवि से सम्बधित वारण्टी शनि कुमार पुत्र स्व0 सुबेदार को बयेपुर - चोचकपुर मार्ग चट्टी से व
*2*. माननीय न्यायालय ACJ (JD)/ JM - 6 गाजीपुर से निर्गत 82 सीआरपीसी फौ0मु0 6438/21 धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बधित वारण्टी सजल सिंहा पुत्र सुरेश वर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।