शिवांश ब्यूरो चीफ, देवल गाज़ीपुर ।Fit india program के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय गाजीपुर की देख रेख खेल महोत्सव में मां शारदा चिल्ड्रेन कॉलेज जलालाबाद गाजीपुर की अंडर 19 बालिका खो– खो टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता की खिताब हासिल किया, इस खेल महोत्सव में पॉलीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, फुटबॉल सहित विभित्र प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें जनपद गाजीपुर की लगभग 30 सीबीएसई स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।
इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बने उपप्रधानाचार्य श्री अशोक यादव, श्री जितेन्द्र कुशवाहा, रामनगीना यादव, रामजी यादव, अवशेष यादव, प्रवीण गिरी, सूर्यभान सर, अखिलेश सर, मनोज यादव, अमित कुशवाहा, राजन प्रजापति, रिया दुबे, प्रियंका चौहान, सृष्टि विश्वकर्मा, काजल मोदनवाल, आकांक्षा सेनी और कई अन्य गणमान्यजन। इस विजय ने न सिर्फ विद्यालय का मान बढ़ाया, बल्कि यह सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय क्षितिज पर दमकने की क्षमता रखती हैं।