शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।डी एल एड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2025 क्रमशः दिनांक 03.04.2025 एवं 05.04.2025 तक एंव 07.04.2025 से 09.04.2025 तक सम्पादित कराया जायेगा। इस सम्बन्ध मे अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार की अध्यक्षता मे बैठक कलेक्ट्रट सभागार मे सम्पन्न हुयी। बैठक मे उन्होने बताया कि डी एल एड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2025 सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद मे 35 परीक्षा केन्द्रो पर 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 35 केन्द्र व्यवस्थापक लगाये गये है। उन्होने ड्यूटि मे लगाये गये समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक/स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा नकलविहीन, शुचिता एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया।