आमिर, देवल ब्यूरो ,सुइथाकला, जौनपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार देर शाम पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में कैंडल मार्च किया गया। मार्च के दौरान व्यापारियों ने पूरे बाजार में शांति यात्रा निकालते हुए आज़ाद चौक पर एकत्र होकर मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उपस्थित लोगों का कहना था कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जड़ से खात्मा ज़रूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। कैंडल मार्च का नेतृत्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मानस मिश्र एवं महामंत्री राजेश सोनी द्वारा किया गया।