देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद आज़मगढ़ के अधिवक्ताओं के सबसे प्रतिष्ठित संगठन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक निर्वाचन सत्र 2025-26 का आयोजन पूर्ण गरिमा एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ सम्पन्न हुआ। मतदान 16 अप्रैल 2025 को सम्पन्न हुआ, जबकि मतगणना का कार्य 17 अप्रैल 2025 को शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्षता के साथ पूर्ण किया गया।
इस चुनाव में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति के 6 पदों के लिए मतदान हुआ। वहीं, अन्य पदों — जैसे कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सह मंत्री (प्रशासन/पुस्तकालय) एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों — पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई।
विजयी प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है:
अध्यक्ष पद पर श्री अरविंद कुमार पाठक ने 201 मत प्राप्त कर विजयी होकर अध्यक्ष पद की गरिमा संभाली। उनके प्रतिद्वंद्वी श्री भृगुनाथ राम को 169 मत तथा श्री बलिराम यादव को 11 मत प्राप्त हुए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री मंकू कुशवाहा ने 239 मत और श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने 292 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की।
महामंत्री पद पर मुकाबला कड़ा रहा, जिसमें श्री रणधीर सिंह ने 208 मतों के साथ विजय प्राप्त की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्री मोहम्मद रफीक को 157 मत प्राप्त हुए।
वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति के लिए चुने गए 6 विजयी सदस्य निम्नलिखित हैं:
श्री अरविंद कुमार लाल अस्थाना – 252 मत,
श्री जियालाल यादव – 275 मत,
श्री नागेंद्र प्रसाद यादव – 244 मत,
श्री संदीप प्रकाश सिंह – 281 मत,
श्री श्यामजीत यादव – 186 मत,
श्री शमशाद अहमद – 236 मत
(श्री हरि गोविंद यादव को 241 मत प्राप्त हुए, जो निकटतम रहे)
निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी:
कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सह-मंत्री (प्रशासन), सह-मंत्री (पुस्तकालय) एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का निर्वाचन सर्वसम्मति से निर्विरोध सम्पन्न हुआ, जिससे अधिवक्ताओं में आपसी एकता का परिचय मिला।
विजयी प्रत्याशियों की प्रतिक्रिया:
विजयी महामंत्री श्री रणधीर सिंह ने चुनाव परिणाम के उपरांत कहा:
"मैं सभी अधिवक्ता भाइयों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। यह विजय मेरे लिए एक जिम्मेदारी है। मैं आश्वस्त करता हूं कि अपने पूरे कार्यकाल में निष्ठा, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा। अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता होगी और मैं 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा।"
निर्वाचन अधिकारी का वक्तव्य:
निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया एडवोकेट ने बताया कि यह पूरा चुनाव प्रक्रिया स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मतदाताओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला और अधिवक्ताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन आज़मगढ़ के इस सफल और ऐतिहासिक चुनाव ने यह सिद्ध कर दिया कि वकालत के पेशे में भी लोकतंत्र और नेतृत्व का गहरा भाव बना हुआ है। यह नई कार्यकारिणी निश्चित ही अधिवक्ताओं की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।