राजकीय मेडिकल कॉलेज, चक्रपानपुर, आजमगढ़ में हीमोफीलिया सोसायटी आजमगढ़ द्वारा 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. बीके राव, बाल रोग विभाग अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार पांडे वह डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने कहां पूरी कोशिश की जाती है कि जीवन रक्षक इंजेक्शन फैक्टर की कमी ना होने पाए वह बेहतर इलाज व्यवस्था के लिए फिजियोथैरेपी यूनिट मुहैया करने का आश्वासन दिया। हीमोफीलिया क्या है
हीमोफीलिया एक अनुवांशिक रक्तस्राव विकार है, जिसमें शरीर में रक्त के थक्के बनाने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। यह विकार उन लोगों में होता है जिनके शरीर में क्लॉटिंग फैक्टर नामक विशेष प्रोटीन की कमी होती है। क्लॉटिंग फैक्टर की अनुपस्थिति या कमी के कारण मामूली चोट लगने पर भी रक्तस्राव अधिक समय तक जारी रह सकता है, और कभी-कभी यह आंतरिक रूप से भी हो सकता है,
इस अवसर पर हीमोफीलिया सोसायटी के अध्यक्ष धीरेंद्र जायसवाल सचिव विवेक मिश्रा अजय भारद्वाज अभिषेक हर्षवीर दीपक आशीष वह अन्य लोग शामिल हुए।