देवल संवाददाता, गोरखपुर ।नगर निगम की तरफ से सिविल लाइंस में बनवाए गए डे केयर सेंटर का 19 अप्रैल को लोकार्पण कर सकते हैं। इससे पहले 18 अप्रैल को एम्स में 500 बेड के आश्रय स्थल के शिलान्यास की भी तैयारी है। इसके अलावा सीएम कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी मौजूद रहेंगे।
सिविल लाइंस में नगर निगम की तरफ से ढाई करोड़ की लागत से डे केयर सेंटर का निर्माण कराया गया है। दिसंबर 2023 में इसका निर्माण शुरू हुआ था। इस भवन में बुजर्गों के मनोरंजन के लिए किताबें, पेंटिंग के सामान, योग, ध्यान और काउंसिलिंग के अलावा चिकित्सकीय सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।
इसके निर्माण का उद्देश्य यह है कि बुजुर्ग यहां अपना पूरा दिन हंसी खुशी के साथ बिता सकें। अलग-अलग जगह के बुजुर्ग एक जगह एकत्रित होंगे तो एक दूसरे का सुख-दुख बांटने से उनके सामाजिक संबंध में भी बने रहेंगे।इसके अलावा एम्स में 500 बेड का आश्रय स्थल बनवाया जा रहा है।
इसका निर्माण पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन की तरफ से कराया जाएगा। बीते जनवरी में इसके लिए पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन और एम्स प्रशासन के बीच एमओयू हुआ था। इसका निर्माण पूरा होने पर एम्स में अपने मरीज का इलाज कराने आए लोग सस्ते दर पर यहां रात्रि विश्राम कर सकेंगे, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी। इस निर्माण का पूरा खर्च पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन अपने सीएसआर फंड से उठाएगा।