देवल संवाददाता , आजमगढ़। युवाओं के द्वारा किशन भैया के नेतृत्व में आजमगढ़ चौक पर वन नेशन वन इलेक्शन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रसाद सिंह जी के द्वारा प्रथम हस्ताक्षर करके अभियान की शुरुआत की गई इसके पश्चात सैकड़ो युवाओं के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में हस्ताक्षर किया गया!
श्री कृष्ण कृष्ण भैया क्षेत्र के सहसंयोजक एक राष्ट्रीय एक चुनाव ने कहा एक राष्ट्र एक चुनाव भारत की प्राथमिक आवश्यकता है भारत में एक संविधान एक ध्वज एक करके बाद एक चुनाव होना आवश्यक है!
कार्यक्रम में विनीत सिंह रिशु अश्वनी मिश्रा सत्य बरनवाल आदित्य सिंह हलीम सोनू यादव वाजिद खान सफीक रहमान सिद्दीकी पार्थ दूबे आकाश गुप्ता, विनायक सिंह सरदार मोहम्मद सागीर अमन, मुंशी निषाद अभिषेक, शेखर चौधरी द्वारा इस अभियान को समर्थन दिया गया