देवल संवाददाता।आजमगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन, मऊ में तैनात अधिकारी पर हिन्दू धर्म और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप
आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मऊ जिले के गन्ना विकास विभाग में प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत आजमगढ़ निवासी एक अधिकारी लालचंद पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपी अधिकारी विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में लगातार आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट साझा करता है। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणियाँ, हिन्दू देवी-देवताओं के विरुद्ध अशोभनीय बातें और सनातन धर्म का अपमान करने वाली पोस्ट शामिल हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस मामले में विभागीय अधिकारियों को कई बार मौखिक और लिखित रूप से शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि लालचंद की टिप्पणियों से न केवल हिन्दू समाज की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा का भी अपमान हुआ है।
ज्ञापन के साथ 12 पन्नों के साक्ष्य भी संलग्न किए गए हैं, जिनमें संबंधित पोस्ट के स्क्रीनशॉट और अन्य सामग्री शामिल है। भाजपा युवा मोर्चा ने मांग की है कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
मीडिया से बातचीत में चंद्रपाल सिंह ने कहा, "लालचंद ने नैतिक मर्यादाओं की सीमाएं लांघते हुए हमारे हिन्दू देवी-देवताओं और मुख्यमंत्री पर अनर्गल टिप्पणियाँ की हैं। यह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। यदि प्रशासन ने इस पर समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की, तो इससे सामाजिक और धार्मिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।"
ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।