आमिर, देवल ब्यूरो ,चंदवक, जौनपुर। चौक स्टेडियम लखनऊ में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड पदक जीत कर मढ़ी निवासी अमन सिंह ने क्षेत्र के साथ ही जनपद का नाम रोशन किया है। 28 अप्रैल को घोषित परिणाम की जानकारी मिलते ही परिजन व शुभचिंतक खुशियों से झूम उठे। मढ़ी निवासी समाजसेवी ब्रह्मानंद सिंह के छोटे भाई विवेकानंद के पुत्र अमन की प्रारंभिक शिक्षा माउंट लर्नर एकेडमी बजरंगनगर से हुई हैं। इस समय वह 12वीं बायो का छात्र है। पढ़ने में मेधावी अमन की खेल में भी गहरी रुचि है।