कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विद्यालय में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर्स छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न पंडित राम अवध स्मारक इंटर कॉलेज मसेना मिर्जापुर (चहोड़ा रोड ) रामनगर अम्बेडकर नगर में मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जगन्नाथ चौधरी जी (खण्ड विकास अधिकारी रामनगर) ने माता सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलित करके किया।इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विवेक सिंह जी (पशु धन प्रसार अधिकारी रामनगर) विशिष्ट अतिथि नीरज मौर्य जी (अध्यक्ष नव्या ग्रीन फाउंडेशन),श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी जी,श्री सतीश चंद्र मिश्र जी(अधिवक्ता,आलापुर) उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबंधक श्री विजय नरायन पाण्डेय जी,प्रधानाचार्य श्री एन बी यादव जी,उप प्रधानाचार्य श्री शीतला प्रसाद दूबे जी सहित आए हुए सभी अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र/छात्राओं और उनके अभिभावकों को माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की मुख्य अतिथि जगन्नाथ चौधरी जी ने कहां शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है,यह व्यक्ति के ज्ञान,कौशल और समझ विकसित करने में मदद करती है,वहीं विशिष्ट अतिथि नीरज मौर्य ने कहां शिक्षा जीवन का मार्गदर्शन है,ज्ञान की एक ज्योति यह व्यक्ति को सशक्त बनाती है और समाज को प्रगति की ओर ले जाती हैं,विद्यालय के हाई स्कूल की छात्रा अपूर्वा(जिले में दूसरा स्थान),रिषिका गुप्ता(जिले में चतुर्थ स्थान),रागिनी मौर्या,निधि पाल,अंशिका गुप्ता,आयुषी सिंह यादव,अनन्या यादव,सुमित मौर्य,समरा शाहीन तथा इंटरमीडिएट के छात्रा साक्षी,अंजली,आरूषी,पल्लवी गिरी,शालू मौर्या,श्वेता,आदित्य,स्नेहा मौर्या,प्रखर यादव,श्रेया यादव,काजल भारती,पिंकी गुप्ता,शिवांगी,सुकृति मौर्या,सुमन,शिखर कन्नौजिया,अन्नू आदि छात्र छात्राएं काफी प्रसन्नचित दिखे अंत में प्रधानाचार्य जी द्वारा सभी अतिथियों,मेधावी छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया..!!
युपी बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले मेधावियो को किया गया सम्मानित
अप्रैल 30, 2025
0
Tags