कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को जलालपुर स्थित नरेंद्र देव इंटर कालेज परिसर में नवनिर्मित विज्ञान प्रयोग शाला का समारोह पूर्वक उद्घटान करते हुए कालेज परिसर में स्थापित कालेज के पूर्व प्रधाना चार्य अनिरुद्ध सिंह परिवार की मूर्ति का अनावरण किया। डाक्टर केएनएस मेमोरियल अस्पताल की अध्यक्ष व स्व. परिवार की पुत्री डॉ मधुलिका सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानचार्य स्व.अनिरुद्ध सिंह परिवार के सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र में किये गये योगदान को याद किया और कहा कि स्व. परिवार का पूरा जीवन शिक्षा व समाज के लिए समर्पित रहा। उन्हों ने स्व.परिवार के पुत्रों व पुत्री द्वारा समाज के प्रति किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा की उन के परिवार ने अपने पिता के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया। और नरेंद्र देव इंटर कालेज में आधुनिक प्रयोग शाला का निर्माण कर बच्चों को कुछ नया सीखने का अवसर दिया।अपने संबोधन के दौरान जलालपुर से लगाव होने का बखान करने के साथ साथ इस विद्यालय के विकास के लिए पहल किया। पूर्व में समारोह को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश महामंत्री अर्चना मिश्रा, पूर्व सांसद रितेश पांडेय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, त्र्यंबक तिवारी, अरुण कुमार सिंह, कालेज के प्रबन्धक प्रसेन जीत वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे और अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया