देवल संवाददाता, आजमगढ़। सदर सांसद धर्मेंद्र यादव रविवार को मेहनगर की पूर्व विधायक एवं मंत्री विद्या चौधरी के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की और उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही वे 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में जिले के कई विधायक, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री विद्या चौधरी के पुत्र आशुतोष चौधरी ने कहा, सांसद धर्मेंद्र यादव को अपने बीच पाकर हम बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ऐसे जनप्रतिनिधि का हमें साथ मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
समारोह में सामाजिक न्याय, समानता और संविधान की रक्षा जैसे बाबा साहब के आदर्शों पर चर्चा हुई, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा