कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अंबेडकरनगर में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर केशव कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव पूर्वी, क्षेत्राधिकारी जलालपुर अनूप कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष कटका विवेक वर्मा के निर्देशन में 15 अप्रैल दिन मंगलवार को थाना कटका पुलिस द्वारा अभियुक्त बबलू पुत्र प्रेम निवासी ग्राम कोरझा थाना कटका जनपद अंबेडकरनगर के पास से एक बंडल नाजायज गाजा( 325 ग्राम) बरामद किया गया इसके संबंध में थाना कटक में मु. अ.स. 56/225 धारा 8/80 (N D P S A C T ) का अभियोग पंजीकृत किया गया विधि कार्रवाई प्रचलित है।
अभियुक्त बबलू पुत्र प्रेम निवासी ग्राम कोरझा थाना कटका उम्र लगभग 35 वर्ष से एक बंडल नाजायज गाजा 325 ग्राम ग्राम फुलवारी के नहर के किनारे आम के बाग में 15 अप्रैल दिन मंगलवार को शाम 5:45 पर बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल नीलेश कुमार, कांस्टेबल लक्ष्मण यादव, कांस्टेबल हरेंद्र यादव रहे।