देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर।जनपद के छोटा मिर्ज़ापुर में आज संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के मसीहा और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर हरिजन मैदान में "संविधान सम्मान रक्षा यात्रा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर हुई. बाबा साहब के प्रति श्रद्धा का माहौल इतना था कि माल्यार्पण के लिए लोगों में होड़ लगी रही. तत्पश्चात भीम सेना द्वारा शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई हरिजन मैदान पहुंची. पूरे रास्ते 'जय भीम', 'बाबा साहब अमर रहें' जैसे नारों से शहर गूंज उठा. शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां और बैंड-बाजे भी शामिल थे, जिसने कार्यक्रम की भव्यता में चार चाँद लगा दिए।इस ऐतिहासिक मौके पर छोटा मिर्ज़ापुर निवासी विजय कुमार राजेश निषाद भी शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा,"जब देश में दलित प्रधानमंत्री बनेगा, तब बाबा साहब की जयंती वास्तव में सार्थक होगी. साथ ही, जब दलित समाज के अधिक से अधिक बच्चे आईएएस और आईपीएस बनेंगे, तभी बाबा साहब का सपना पूरा होगा."उन्होंने युवाओं को बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बनाने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कुमार,राजेश निषाद जितेंद्र सोनकर विजय कुमार सुभाष भारती गुंजन भारती संजय भारती रंजीत बाबा विनोद भारती राजकुमार भारती रामबाबू भारती अजय नेता संदीप भारती प्रदीप भारती नागेंद्र एडवोकेट योगेंद्र एडवोकेट रमेश भारती विजय भारती व सेकड़ो की संख्या मे मौजूद रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन विजय कुमार मिस्त्री ने किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को अनुशासित और प्रभावशाली तरीके से आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम में भाषण के माध्यम से बाबा साहब के आदर्शों को जीवंत किया।कार्यक्रम के अंत में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर संविधान रक्षा का संकल्प लिया गया. पूरा छोटा मिर्ज़ापुर क्षेत्र आज बाबा साहब के आदर्शों में रंगा नजर आया और कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि बाबा साहब का सपना आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।