आमिर, देवल ब्यूरो ,मुफ्तीगंज, जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने रविवार की शाम को थाना क्षेत्र भुइली बाजार के पास नवनिर्मित पुलिस चौकी / बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस पुलिस चौकी / बूथ के बनने से जहां जनता की पहुंच पुलिस के पास आसान होगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस को जनता को सुरक्षा प्रदान करने में काफी सहूलियत होगी। जनपद की सीमा से सटे होने की वजह से गैर जनपद के अपराधियों पर अंकुश लगेगा।
सीओ केराकत अजित कुमार रजक ने कहा कि पुलिस हमेशा आप सबकी सेवा में समर्पित है। पुलिस आप तक पहुंच आपकी समस्या का त्वरित निस्तारण कर सके, इसलिए इस पुलिस चौकी / बूथ का निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में जहां लोगों का आवागमन अधिक है, वहां वहां पर पुलिस बूथ का निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर थानाध्यक्ष फूलचन्द पांडेय, चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश, संतोष सिंह, प्रदीप सिंह, सत्यानंद चौबे, विपुल सिंह हैप्पी, अमित सिंह टीका, विशाल सिंह, मोहम्मद नायब, मनीष सिंह, डॉ. जयंत सिंह, विजय दुबे, सुभाष यादव, राजेश्वर यादव, सूबेदार यादव, मंटू सिंह, नागेंद्र राजभर, गोलू यादव सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।