देवल संवाददाता,इन्दारा। थाना क्षेत्र के इंदारा स्थित दुर्गामंदिर से चोर ने 14 अप्रैल को सोने की नथिया और टिका चुरा लिया था।सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चोर को पकड़ा फिर उसके आधार पर बेचे हुए समान की बरामदगी कर दुकानदार को पकड़ा।फिर संबंधित कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।पुलिस ने समान।बरामदगी कर राहत की सांस लिया।हलधरपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासी 51 वर्षीय बेचू राजभर 14 अप्रैल को इंदारा स्थित दुर्गामंदिर में चोरी की नीयत से घुसकर मंदिर से सोने की नथिया,टिका चुरा लिया।और मौका देख फरार हो गया।मंदिर पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने सीसीटीवी से फुटेज निकालकर मुकदमा लिख कार्यवाही में जुट गयी थी।थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य और स्वाट टीम के संयुक अभियान में बुधवार को पुलिस ने अदरी रेलवे लाइन के पास मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया।पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के भलुईडीह निवासी 29 वर्षीय महेश ठठेरा को समान बेचा है।पुलिस ने जब उसके यहां छापेमारी किया तो नथिया,टिका तथा चोरी का दो घंटा पीतल का बरामद कर युवक को थाने लायी।पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनो को न्यायालय भेज दिया।
दुर्गामंदिर में चोरी किये अभियुक्त एवं खरीदने वाले को पुलिस ने समान सहित पकड़ा
अप्रैल 23, 2025
0
Tags