कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी के पति और जाने-माने बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा सियासत की पिच पर एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी चाहेगी तो परिवार का आशीर्वाद लेकर वो राजनीति में आ सकते हैं। रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?
रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में समाचार एजेंसी ANI से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा जताई है। रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि गांधी परिवार से जुड़ाव के कारण उनका राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बीते कुछ सालों में कई राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें राजनीति में घसीटने की कोशिश की। खासकर चुनाव के समय उनके नाम का इस्तेमाल किया गया। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हमेशा सियासत से दूरी बनाकर रखी।
चुनाव में मेरे नाम का इस्तेमाल- रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं और यही मेरी राजनीति से जुड़ाव की एकमात्र वजह है। पिछले कुछ सालों में कई राजनीतिक पार्टियों ने मेरा नाम लेकर चुनावी दांव साधने की कोशिश की है। जहां भी चुनाव होते हैं, वहां मेरा नाम खुद ब खुद आ जाता था। मैंने अपने परिवार, खासकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से राजनीति के गुण सीखे हैं क्योंकि वो हमेशा सियासत में एक्टिव रहते हैं।
प्रियंका गांधी को सराहा
प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका को सबसे पहले मैंने ही कहा था कि मैं उन्हें देश की संसद में देखना चाहता हूं। वो वहां पहुंच चुकी हैं। वो बहुत मेहनती हैं। मैंने न सिर्फ प्रियंका से बल्कि राहुल से भी राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है।
राजनीति में एंट्री को तैयार
राजनीति में आने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं कि इसका फैसला कांग्रेस पार्टी करेगी। मुझे लगता है कि संसद में विपक्ष की आवाज को और भी ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है। देश को सेक्युलर बनाए रखने के लिए बड़ी लड़ाई लड़नी है और इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मैं अपने परिवार का आशीर्वाद लेकर राजनीति में जाना चाहूंगा।
मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर भी बोले
मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर बात करते हुए रॉबर्ड वाड्रा ने कहा कि देश के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है। हालांकि गिरफ्तारी से ज्यादा हमें घोटाले का पैसा बरामद करने पर ध्यान देना चाहिए। इस घोटाले से जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।