कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आगामी 20 से 24 अप्रैल तक जनपद खेल के क्षेत्र में बड़ा इतिहास रचने जा रहा है यहां आयोजित खेल महाकुंभ में देश भर के हैंडबॉल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, इनके स्वागत की ऐसी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। अतिथि देवो भव: के साथ जनपद खेल की प्रथम पंक्ति में खड़ा दिखाई पड़ेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मैदान के चारों तरफ रेड कार्पेट होगा जिस पर मार्च पास्ट होगा। इस खेल को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिलाधिकारी /आयोजन अध्यक्ष लगातार बैठक और खेल मैदान का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्यक्रम की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं....
इसी क्रम में आयोजन अध्यक्ष/जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने राजकीय हवाई पट्टी ग्राउंड पर आगामी 20 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाले 47वें राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता स्थल का भौतिक निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया तथा मौके पर कार्य कर रहे विभागों के अधिकारियों को तीव्र गति से सभी कार्यों को करने एवं अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे देश से विभिन्न प्रदेशों एवं क्लबों की 34 टीमें यथा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, मणिपुर, चंडीगढ़, पांडिचेरी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उड़ीसा, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, मुंबई हैंडबॉल अकैडमी, स्पोर्ट्स कैस्टल, असम, आर्यावर्त, यशस्वी एकेडमी. एसएन पांडे हैंडबॉल एकेडमी, दमन एवं दीव, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, पांडिचेरी, लक्ष्यद्वीप इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं। कुल मिलाकर जनपद अंबेडकर नगर में हैंडबॉल खेल के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में सिलेक्टर भी आएंगे, जिसमें राष्ट्रीय स्तर की टीमों का सलेक्शन करेंगी। यहां से इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए टीमें सीधे ओमान जाएंगी। यहां पर जो खिलाड़ी आएंगे जिससे उनका सिलेक्टर की वजह से वास्तव में चयन हो सकेगा। साथ ही साथ यहां पर SAI (Sports Authority of India) ने उनके लिए कई आकर्षक घोषणाएं की हैं, जो इनके आर्थिक पहलू ,नौकरी से संबंधित है। इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा प्रथम विजेता, द्वितीय विजेता, तृतीय विजेता एवं चतुर्थ विजेता को कैश अवॉर्ड से सम्मानित करने की भी तैयारी की जा रही है। इस आयोजन से ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं को सामने लाने में सहायता मिलेगी। खेल प्रतियोगिता के भव्य एवं दिव्य आयोजन हेतु जिला प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ युद्ध स्तर पर सजाने एवं संवारने के लिए लगा हुआ है। पूरा प्रयास रहेगा कि जितने लोग पूरे देश से आएं उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हों और जब यहां से वे लौट कर जाएंगे तो अंबेडकर नगर में प्रतियोगिता की मीठी यादें हमेशा उनके जेहन में बनी रहें।
राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत गठित समितियों के नोडल अधिकारियों एवं सदस्यों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, समस्त तैयारियों को अपेक्षित समय के पूर्ण करने के दिए निर्देश*
निरीक्षण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के सकुशल आयोजन हेतु गठित की गई समस्त टीमों के नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने एक-एक करके नोडल अधिकारियों उनके कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों के जनपद में आगमन से लेकर उनके आवागमन, ठहरने, भोजन, पानी एवं स्नान आदि व्यवस्थाओं के साथ-साथ प्रतियोगिता के समय एवं उसके उपरांत उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली व्यवस्थाओं, नाइट मैच में प्रकाश व्यवस्था, प्रतियोगिता के भव्य एवं दिव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों एवं अतिथियों के स्वागत आदि की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन जनपद के गौरव की बात है अतः सभी अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायती राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर एवं टांडा, जिला क्रीडा अधिकारी, आयोजन सचिव उपस्थित रहे।