देवल संवाददाता,मऊ। प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मऊ ने बताया कि एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2025 मे निम्नाकिंत अर्हतानुसार छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र भरे जाने हेतु अर्ह होगें। जो छात्र/छात्रा की कक्षा 08 की परीक्षा में संस्थागत व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित हो रहा है। छात्र/छात्रा की आयु 30 जून 2025 को 15 वर्ष से अधिक न हों। प्रति परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क रू0 35.00 मात्र की दर से हेड कोड (0202-शिक्षा खेल कला एवं संस्कृत,01-सामान्य शिक्षा, 102 माध्यमिक शिक्षा,03 विभागीय परीक्षाओं का शुल्क) में जमा कर मूल चालान की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। अतः उक्त परीक्षा में सम्मलित होने हेतु इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र एवं शुल्क कोषागार में ट्रेजरी चालान द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि 30.04.2025 तथा पूर्णित आवेदन पत्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज मऊ में जमा करने की अन्तिम तिथि 05.05.2025 निर्धारित है।निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार किया जाना सम्भव नही होगा,(अर्ह अभ्यर्थी आवेदन पत्र की प्रति राजकीय बालिका इण्टर कालेज मऊ से प्राप्त कर सकते है)।