देवल संवाददाता,बुधवार को 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में सेनानायक सुशील कुमार शुक्ला (आईपीएस) के द्वारा फीता काट कर नव सृजित वाहिनी के गेट नंबर 01 पर बने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का उद्घाटन किया गया। सेनानायक द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई, इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के जनरल मैनेजर द्वारा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को बैंक द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी गई।
उद्घाटन के दौरान उपसेनानायक अशोक कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर, शिविरपाल विजय कुमार यादव, बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर, दलनायक बद्रे आलम, सूबेदार मेजर बिजेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल सुन्दर एवं अन्य अधि0/कर्मचारी उपस्थित रहे।