देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के पूर्व जिला महासचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी निगम मिश्रा के नेतृत्व में चतरा ब्लॉक में मनाई गई। इस दौरान निगम मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अपने समाज को शिक्षित बनाना चाहते थे ताकि लोग पढ़ लिखकर आगे बढ़े और समाज के मुख्य धारा से जुड़े। उन्होंने सामाजिक उत्थान के अनेक कार्य किए। इस दौरान रामपति भारती, राम अवध विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, प्रदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।