शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08.04.2025 को उ0नि0 श्री रमेश तिवारी मय हमराह क्षेत्र में मामूर होकर कस्बा नन्दगंज में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग किया जा रही थी कि मुखबिर खास कि सूचना पर अभियुक्तगण दीपराज चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सरवर नगर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष तथा रामश्रय बिन्द पुत्र छोटे लाल बिन्द निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष को रामपुर बन्तरा अण्डर पास से ग्राम कोरियाडिह सरकारी पानी टंकी पर लगे सोलर ऊर्जा की 13 अदद सोलर बैटरी व एक अदद बिना नम्बर प्लेट की सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल के साथ 02 नफऱ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री शशिकान्त यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी ग्राम बरहपुर (मडई) थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 102/2025 धारा 302(2), 317(2) बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
13अदद सोलर बैटरी एवं एक अदद बिना नंबर प्लेट के मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
अप्रैल 08, 2025
0
Tags