देवल संवाददाता,मऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने आज नगर क्षेत्र के मुंशीपुरा वार्ड स्थित मखनवा में जाकर एक सराहनीय कार्य किया। यहां टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों को न केवल जागरूक किया गया,बल्कि उन्हें सहमति दिलाकर बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण भी कराया गया।इस अभियान में डॉ.अशफाक अहमद अंसारी,डीएमसी यूनिसेफ सौरभ सिंह,अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर देवेंद्र यादव,एवं बीएमसी यूनिसेफ रजिया,जिन्होंने समुदाय के बीच जाकर विश्वास कायम किया और लोगों को टीकाकरण के महत्व को समझाया।इस अभियान में कुल 10 बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया।स्वास्थ्य विभाग की यह पहल न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है,बल्कि यह भी दर्शाता है कि समर्पण और समझाने से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी पहल,10 बच्चों को मिला जीवन सुरक्षा का कवच
अप्रैल 30, 2025
0
Tags